मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। समस्तीपुर के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से दोपहर बारह बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरे। एफओबी होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर आने के दौरान उन्होंने एफओबी से उतरने वाली सीढ़ी को महिला व बुजुर्गों के प्रतिकूल बताते हुए इंजीनियरिंग विभाग को इसे अनुकूल बनाने की संभावना तलाशने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों के बैठने के लिए बने चबूतरे के नजदीक कूड़ेदान रखने, प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य इंट्री प्वाइंट पर जलजमाव व शौचालय का गंदा पानी बहने तथा पुराने दो नम्बर प्रवेश द्वार का स्ट्रक्चर टूटा देख आईओडब्ल्यू तथा सीएचआई को फटकार लगाई। उन्होंने रेलकर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। कहा कि लापरवाही क...