अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई। एसपी ने जैतपुर थानाध्यक्ष रह चुके उप निरीक्षक राजेश गौतम एवं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अनुज कुमार, जयप्रकाश सरोज और अमृत गुज्जर को निलम्बित कर दिया। उपनिरीक्षक राजेश गौतम महज बीस दिन ही जैतपुर के थानाध्यक्ष रहे। अपने कार्यकाल के दौरान हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई न करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगने से बीते शुक्रवार को एसपी ने राजेश गौतम को लाइन हाजिर कर दिया था। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर मंगलवार को एसपी ने निलम्बित कर दिया। वहीं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अनुज कुमार, जय प्रकाश सरोज और अमृत गुज्जर लम्बे अर्से से...