भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में कार्य में लापरवाही को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा गंभीरता से ले रहे हैं। यही वजह है कि कुलपति ने अपने योगदान के बाद पहला एक्शन किया है। उन्होंने विवि अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई है। साथ ही सजा के तौर पर उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। इससे जुड़ा कार्यालय आदेश कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...