बस्ती, जनवरी 27 -- बस्ती। राष्ट्रीयकृत बैंकों व उनके सहयोगी बैंकों में कार्य दिवस पांच दिन करने की मुख्य मांग को लेकर सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। बैंक शाखाओं से लेकर कार्यालयों पर ताले लटके रहे। शाखाओं के सामने लिख दिया गया गया था कि बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। उपभोक्ता बैंकों के चैनलों पर लटकते हुए ताले देख कर लौट जा रहे थे। कर्मचारी संगठनों ने जगह-जगह एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को चौथे शनिवार से सभी बैंकों की शाखाओं में काम काज नहीं हो रहा है। पिछले चार दिनों से बैंकों के बंद होने से मंगलवार की हड़ताल से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मालवीय रोड स्थित रीजनल कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संगठन के पदाधिका...