सहरसा, मई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रधान डाकघर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने किया।बैठक में सभी एजेंडा पर विस्तृत रूप से सभी संघ सदस्यों के साथ चर्चा की गयी। संघ सचिव अमरेंद्र कुमार अमर ने शाखा डाकघर में कार्य करने के दौरान होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा करते डाक अधीक्षक से सभी शाखा डाकघर को फर्नीचर के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले राशि को सेवानिवृत्ति के दिन ही भुगतान करने की व्यवस्था की मांग की। साथ ही न्यू पेंशन के लिए विभाग द्वारा प्राण कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाकर कार्ड बनाने की मांग किया। जिससे ससमय पेंशन का लाभ मिल सके।बैठक का संचालन प्रमंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष ताराकांत ठाकुर ने किया। बैठक में सचिव अम...