अंबेडकर नगर, सितम्बर 23 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के बरामदपुर जरियारी में तैनात सफाईकर्मी ऋषि कपूर को कार्यों में लापरवाही के चलत सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के सार्वजनिक मार्गों, नालियों, शासकीय भवनो की नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही थी। मामले में कार्रवाई के लिए एडीओ पंचायत ने रिपोर्ट डीपीआरओ की भेजी थी। डीपीआरओ ने बताया कि सफाई कर्मी ऋषि कपूर द्वारा ग्राम पंचायत-हरिनाथपुर में साफ-सफाई के जाते ही नहीं थे। ग्राम पंचायत सचिव और प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। जिसके क्रम में एडीओ पंचायत कटेहरी ने जांच की। उनकी आख्या के आधार पर सस्पेंड करते हुए जांच के लिए एडीओ पंचायत रामनगर को पदेन जॉच अधिकारी नामित किया गया है। अग्रिम आदेशों तक निलंबित सफाई कर्मी को कटेहरी विकास खंड मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।...