मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कांटी विधायक ई. अजीत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस दौरान विकास योजनाओं की प्रगति, जनसमस्याओं तथा लंबित मामलों की समीक्षा की गई। विधायक ने अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति सक्रिय, जिम्मेवार और संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं में कथित लूटखसोट पर कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया। अंचल से जुड़े कई लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ विनय कुमार, सीडीपीओ अंशु बाला, बीईओ मिंटू कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...