बक्सर, सितम्बर 12 -- सड़क पर चार कमरों के पक्के मकान को दी जाएगी प्राथमिकता सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा किराये का भुगतान बक्सर, निज संवाददाता। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को लेकर कार्यालय के लिए मकान किराये पर लेने के लिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई है। सहायक अभियंता ने कहा है कि कार्यालय के लिए चार कमरों का कमरों का पक्का मकान (जिसका क्षेत्रफल 1500 वर्गफीट) की आवश्यकता है। जिसमें बिजली, पानी, हवा, रौशनी और शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इच्छुक मकान मालिक जो अपना मकान किराया पर देना चाहते हैं। वे मकान में कमरों की संख्या, क्षेत्रफल, मुहल्ला का नाम, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रति, खाता व खेसरा नम्बर, रकबा, होल्डिंग नम्बर एवं होल्डिंग टैक्स की अद्य...