उत्तरकाशी, जून 18 -- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गत दिवस ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कहा कि कार्यालयी कार्यों में पारदर्शिता लाएं। कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू किया जाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फाइलों का संचालन पूर्ण रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाए। जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली का उद्देश्य कर्मचारियों की उपस्थिति में सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है और इसके सफल क्रियान्वयन में आ रही किसी भी तकनीकी और व्यवहारिक बाधा को दूर करना है। कहा कि सभी कार्मिकों की नियमित उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए तथा अनुशासन बनाये रखने के लिए इस प्रणाली को गंभीरता से अपनाय...