रुडकी, सितम्बर 2 -- लंढौरा नगर पंचायत में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी श्यामबाला और सत्तार अली की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को समारोह आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने दोनों कर्मचारियों को कई तरह के उपहार भेंट कर विदाई दी। अध्यक्ष ने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने नगर पंचायत में बीस साल से अधिक समय तक अपनी सेवा दी। दोनों ने लग्न और मेहनत से कार्य किया है। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों को 70 स्वास्थ्य किट और 60 बरसाती भी बांटी गई। इस दौरान ईओ हेमंत गुप्ता, हाजी सलीम, मुंतजिर, विपिन, गुलशेर राव समेत स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...