सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने कार्यस्थल से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतों पर कठोर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया (बथनाहा) में पदस्थापित आयुष चिकित्सक श्वेता सिंह का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन को लंबे समय से स्थानीय जनशिकायत और स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक की अनुपस्थिति की शिकायत मिल रही थी। जांच में यह पाया गया कि वे नियमित रुप से कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं रहती थीं। इसके अलावा, पूर्व एवं वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उपस्थिति के बारे में पूछताछ करने पर चिकित्सक के पति द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने चिकित्सक को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रत्यक्ष जांच की। जांच...