अमरोहा, अगस्त 26 -- सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को पॉश एक्ट विशेषज्ञ और प्रशिक्षक अंकुर अग्रवाल ने अधिकारियों को विकास भवन सभागार में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने अधिनियम की विस्तार से जानकारी देकर बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में सभी जिलाधिकारियों को पॉश अधिनियम के अनुपालन की स्थिति का छह सप्ताह में सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। महिलाओं की सुरक्षा व गरिमा सुनिश्चित करने को प्रत्येक संस्था में आंतरिक समिति का गठन जरूरी है। प्रशिक्षण में उन्होंने आंतरिक समितियों से संबंधित आंकड़े एकत्र करने के लिए तैयार किया गूगल फार्म आधारित डिजिटल समाधान भी पेश किया। सीडीओ ने कहा कि इससे समय, श्रम व संसाधनों की बचत के साथ ही रिपोर्टिंग सरल व पारदर्शी होगी। डीडी...