चंदौली, जून 13 -- चंदौली। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, आईजीआरएस एवं 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम डैश बोर्ड पर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं कुछ विभागों की ओर से विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी। वहीं निर्माण खण्ड अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से परियोजनाओं के निर्माण कार्य में धीमी गति के बारे में कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसपर उन्होंने कड़ी फटकार लगते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं। अन्यथा दण्ड भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को हि...