मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के निर्देशन में सोमवार को क्लास रूम मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन नगर स्थित डॉ. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश ने कराया। मास्टर ट्रेनर के रूप में डीपीएस सोनभद्र के प्रधानाध्यापक डॉ आलोक सिंह व प्रवक्ता आलोक श्रीवास्तव ने कार्यशाला में पहले दिन क्लासरूम में बच्चों के नियंत्रण,पठन-पाठन विधियों के साथ ही गतिविधियों के माध्यम से क्लास रूम वातावरण के बारे में जानकारी दी। साथ ही अध्यापकों को क्लासरूम मैनेजमेंट के महत्त्व और इससे होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा अध्यापकों को अलग-अलग शिक्षण पद्धति के लिए क्लास रूम में बच्चों के बैठने के तरीकों पर भी चर्चा की गई । अंतिम दिन...