लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। युवराज दत्त महाविद्यालय में सोमवार को कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ से आईं विशेषज्ञ डा. प्रेरणा त्रिपाठी, अविष्कार गुप्ता और डा. संजोली केडिया ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों और पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विशेषज्ञों ने कौशल विकास, मानव संसाधन, मास कम्युनिकेशन तथा रोजगारपरक क्षेत्रों पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ युवाओं को अपने रुचि क्षेत्रों में प्रोफेशनल स्किल्स हासिल करनी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वे आत्मनिर्भर बन सकें। विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने की।...