प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), जमुनीपुर के विशेष शिक्षा संकाय में आयोजित दो दिनी जिलास्तरीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांगता के प्रकार, कारण, शीघ्र पहचान, निदान तथा पुनर्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विशिष्ट अतिथि डॉ. निहार रंजन मिश्र ने दिव्यांगता की समझ, प्रकार और शीघ्र पहचान पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रो. हिमांशु शेखर झा ने दिव्यांगजनों के अधिकारों, समावेशन और सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को सशक्तिकरण का प्रमुख माध्यम बताया। कुलपति प्रो. रोहित रमेश, प्रतिकुलपति डॉ. एससी तिवारी ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...