बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया। राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को विकास भवन के सभागार में हुई। भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्यायुक्त/मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्त के आदेश पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से हुआ। स्वपरिचय के बाद सभी अतिथियों एवं प्रधानाचार्यो का स्वागत संस्था के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने स्कार्फ अलंकरण कर किया। इस दौरान जिला सचिव ने वर्ष भर में हुए कार्यों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पाण्डेय ने जिले में संचालित ब्वायज प्रोग्राम के बारे में जबकि जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह ने एडल्ट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। जिला कमिश्नर स्काउट विश्व...