रांची, जुलाई 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनआईबीएम में 12वीं उत्तीर्ण और स्नातक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के निदेशक एमके गुप्ता व शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। एमके गुप्ता ने बताया कि बैंक में स्नातक युवाओं के लिए 5208 पद की रिक्तियां की घोषणा की गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है, इसमें पीटी, मेंस व साक्षात्कार होंगे और दोनों में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एसएससी में इंटर लेवल पर एलडीसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना अग्निवीर के लिए 11-31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एसएससी के साथ एमटीएस हवलदार के लिए 1070 आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। निदेशक ने बताया...