रांची, दिसम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। गुड़ मॉर्निंग वीक के तहत डीआरडीए सभागार में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, खूंटी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सुशासन को जमीनी स्तर तक सुदृढ़ करना और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी दिपेश कुमारी तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में जिले की सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सहायक, पेशा मोबिलाइज़र एवं सीएससी वीएलई ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सत्रों के दौरान सुशासन की अवधारणा, गांव स्तर पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन, सामने आने वाली चुनौतियों तथा उनके समाधान पर विस्ता...