प्रयागराज, जनवरी 11 -- नोट वेब पहर न भेजें नगर विकास विभाग ने उप्र, दिल्ली हरियाणा के 13 का चयन किया निरस्त अधीनस्थ सेवा आयोग से हुआ था चयन, दो बार नोटिस के बाद भी नहीं आए प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के 13 नवनियुक्त अवर अभियंताओं की नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही चली गई। दो बार नोटिस के बाद भी नवनियुक्त अवर अभियंताओं ने नगर निकाय निदेशालय को योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं किया। इसको लापरवाही मानकर निकाय निदेशालय ने अवर अभियंताओं की नियुक्ति निरस्त कर दी। जिन अवर अभियंताओं की नौकरी गई है, उनमें हंडिया प्रयागराज के मनीष बहादुर बिंद, मिर्जामुराद वाराणसी के रवि कुमार प्रजापति, मानधाता प्रतापगढ़ के सुरेंद्र कुमार पटेल औरलॉ गौरा बारिक सुलतानपुर के अभय कुमार गुप्ता का भी नाम शामिल है। इनके अलावा आलोक कुमार मिश्र (दराबगंज अयोध्या), मोहम्मद फैजा...