बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी कार्यपालक सहायक बिहार राज्य आईटी कर्मी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। इनके अवकाश पर रहने से जाति, निवास, आय, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदक आरटीपीएस काउंटर पर आकर निराश लौट रहे हैं। कार्यपालक सहायक विमलेन्दु कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी संविदा कार्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई है पर आईटी कर्मचारी के मानदेय में वृद्धि नहीं होने से ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मानदेय वृद्धि की घोषणा नहीं होने पर 6 अक्टूबर से चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। इनकी प्रमुख मांगों में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में पद कोषांग के अनुरूप सेवा काल की गणना करते हुए मानदेय निर्धार...