सहरसा, मई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। सात निश्चय अंतर्गत संचालित योजना आर्थिक हल, युवाओं को बल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना, हर खेत सिंचाई का पानी की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत वर्तमान माह में प्राप्त 52 आवेदनों में से 26 आवेदन स्वीकृत एवं 21 आवेदन अंतिम रूप से स्वीकृत किया गया है।मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजनांतर्गत प्राप्त 64 आवेदनों के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन स्वीकृत पाया गया हैं।बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शेष आवेदनों के निष्पादन के लिए जल्द आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया ।लोक स्वास्थ्य ...