बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- कार्यपालक अभियंता एवं घाटकोसुमभा सीओ से शोकॉज शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन ने जनता दरबार लगाकर 36 मामलों का निपटारा किया। जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों को बारीकी से देखा गया एवं समीक्षा की गयी। पूर्व से जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की संख्या 725 है, जिसमें 672 आवेदनों को निष्पादित किया गया। जबकि, 53 लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को निपटारा करने का निर्देश दिया गया। बिजली आपूर्ति के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि, जबरदस्ती जमीन अतिक्रमण के मामले में घाटकुसुम्भा सीओ से भी स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...