बोकारो, जनवरी 19 -- एमजीएम स्कूल के छात्र छात्रा सोमवार को सेक्टर चार थाना पहुंचे, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार से मुलाकात कर अपराध नियंत्रण, अपराध की वैश्विक चुनौती व थाना पुलिस के कार्यपद्धति को जाना समझा। इंस्पेक्टर ने विद्यार्थियों को थाना में पीडित आगंतुकों से लेकर एफआइआर व अनुसंधान के तकनीक से अवगत कराया। कहा समाज में रहनेवाले हर व्यक्ति के साथ पुलिस प्रशासन हमेशा खड़ा है। अपनी परेशानी को तुरंत साझा करने की जरूरत है। मोबाइल का उपयोग सावधानी के साथ करें। आपके हर क्लिक बटन पर साइबर अपराधी की नजर है। सोशल साइट पर अंजान व्यक्ति के साथ कभी भी फ्रेंडली नहीं हो। अपने व्यक्तिगत जानकारी भी किसी के साथ शेयर नहीं करें। श्री कुमार ने यातायात नियमों, साइबर अपराधों व नशा मुक्ति पर गंभीर चर्चा की। बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व, हेलमेट व सी...