बांदा, जनवरी 25 -- बांदा। संवाददाता बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक में एसबीआई मुस्कान कार्यक्रम की सराहना की गई। जिलाधिकारी जे. रिभा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। बैठक में बबेरू ब्लॉक में संचालित मुस्कान कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति में कार्यक्रम की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों तथा बच्चों व समुदाय पर पड़े सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम राजकुमारी फाउंडेशन द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के पोषण, शिक्षा एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने निर्देश दिए कि मुस्कान कार्यक्रम को बबेरू ब्लॉक तक सीमित न रखते हुए, जिले के अन्...