लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। हाल ही में हुई मुख्यसेविकाओं की तैनाती में खीरी जिले को 69 सुपरवाइजर मिली हैं। इससे विभाग का कामकाज तेज होगा वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग ठीक होगी। जिले में 126 कई जगह मात्र 20 मुख्यसेविका तैनात थी। जिले की बालविकास परियोजना से 15 ब्लाकों में 3500 आंगनबाड़ी केंद्रों हैं। इनकी मॉनिटरिंग को 126 मुख्य सेविकाएं होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा समय विभाग के पास मात्र 20 ही हैं। एक-एक मुख्य सेविका को चार-चार जगह अतिरिक्त काम देखना पड़ता था। अब विभाग को 69 नई मुख्य सेविकाएं मिल गई है, इससे विभागीय कार्यों को गति मिलेगी। एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए थे, जिसमें खीरी जिले की 64 महिलाएं भी शामिल थी। लखीमपुर जिले को जो...