बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मिथलेश बौद्ध ने दीप जलाकर किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कायाकल्प के 19 पैरामीटरों के माध्यम से विद्यालयों को संतृप्त करने और निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने पर विस्तृत चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि जब आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय मिलकर कार्य करेंगे, तभी बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव मजबूत होगी। बीईओ प्रभात कुमार ...