पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों खासकर स्टेज कार्यक्रम को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। ऐसे कार्यक्रमों के नाम पर अश्लीलता परोसने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। पुलिस ने आयोजकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अश्लील कार्यक्रम नहीं आयोजित करने की सलाह दी है। दरअसल पर्व- त्योहार के दौरान आयोजन समितियों की ओर से भक्ति जागरण के आयोजन के नाम पर प्रशासनिक अनुमति लेने के बाद आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम करवाने की शिकायत बनी रहती है। ऐसे कार्यक्रमों में द्विअर्थी गीतों पर रात भर बार- बालाओं के ठुमके लगते हैं। इससे समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है, कभी- कभी कार्यक्रमों के दौरान लॉ एण्ड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस बार ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर पुलिस की खास नजर रहेगी। ...