देवघर, जनवरी 10 -- चितरा। पलमा पंचायत में सात वार्ड सदस्य बागी होने के कारण तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यकारिणी बैठक नहीं हो रही थी। इस मामले में विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार को सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन सिंह, बीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी पलमा पंचायत मुख्यालय पहुंचे। मौके पर बीडीओ ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। जिसमें मुखिया, उपमुखिया व लगभग सभी वार्ड सदस्य बैठक में शामिल हुए। इस दौरान बैठक में बीडीओ व बागी वार्ड सदस्यों के बीच लंबी वार्ता हुई। बैठक से निकलने पर पत्रकारों के सवालों पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि कुछ वार्ड सदस्यों के नाराजगी के कारण लंबे समय से कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पा रही थी। मेरी उपस्थिति में आज करीब सभी वार्ड सदस्य बैठक में शामिल हुए। बैठक के माध्यम सदस्यों ने अपनी बातें रखी है। उन सभी के बातों को ध्यान ...