मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड के यजूआर हाईस्कूल में आगामी 30 अगस्त को होने वाले विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इसमें विधायक रामसूरत राय ने कहा कि सम्मेलन में दस हजार से अधिक भाजपाई जुटेंगे। इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र यजुआर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अशोक यादव, रामप्रीत मंडल, विधान परिषद रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान परिषद रामेश्वर महतो, विधायक दीपा सुमन मांझी, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह शामिल होंगे। मौके पर बेचन महतो, आशीष राम, नंद किशोर यादव, गौरी शंकर सिंह, कमलेश सहनी, रोशन शर्मा, मनोज मिश्रा, इफ्तेखार आलम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...