सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- सीतामढ़ी। रीगा विधानसभा क्षेत्र के ससौला में महागठबंधन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। समर्थकों ने झंडे, बैनर और नारों से माहौल को जोशपूर्ण बना दिया। कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही हर महिला के खाते में 2500 प्रति माह की सहायता दी जाएगी। यह सिर्फ़ वादा नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन का संकल्प है। अब वक्त है झूठ और फ़रेब की सरकार को उखाड़ फेंकने का। मेरा एक ही लक्ष्य है विकास, रोजगार और सम्मान। कार्यक्रम में बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कार्याकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी व गठबंधन की विचारधाराओं को जनजनत तक पहुंचाए। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार काजू, बिट्टू य...