इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, सांसद गीता शाक्य ने कहा है स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री बनने तक की अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा उनके अटल सिद्धांत, दृढ़ निश्चय और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरक गाथा है। अटल जी ने चतुर्भुज सड़क योजना के माध्यम से गांव को सड़क से जोड़ते हुए ग्रामीण विकास की नींव रखी। अटल बिहारी वाजपेयी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित किया। लखना में आयोजित अटल जन्मशताब्दी और एसआईआर से संबंधित भरथना विधानसभा क्षेत्र की गोष्ठी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं। एसआईआर अभियान संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अवैध घुसपैठियों के नाम कटवाने का कार्य पूरी निष्ठा से किया जाए...