दुमका, जून 7 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के बाडाडूमरिया पंचायत के सिमला गांव निवासी सह झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजदेव सोरेन के असामयिक निधन हो जाने से शोक की लहर दौड़ गई कार्यकर्ता का निधन की खबर मिलते ही मसलिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, सचिव असितबरन गोलदार,जयदेब दत्ता, सदानन्द आजाद, प्रभू राय, बिमल मंडल आदि पहुचकर शोकाकुल कार्यकता के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया साथ ही हरसंभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया । मृतक राजदेव सोरेन के बड़ा बेटा रोहित सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते रात करीब 9 बजे शुगर कम हो जाने व प्रेशर बढ़ जाने के कारण असामयिक निधन हुई है। मृतक अपने पीछे पांच बेटा,एक बेटी, पत्नी सहित भरा परिवार छोड़ गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...