मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर विधायक रंजन कुमार ने किसी भी राजनीतिक दल और नेता के लिए कार्यकर्ताओं को बड़ा संबल बताया। कहा कि कार्यकर्ता ही नेता या दल को अपने योगदान से बड़ा बनाते हैं। वे रविवार को एक कार्यक्रम में अपनी टीम में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे थे। कहा कि उनकी टीम में शामिल कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से आज यहां तक पहुंच पाए हैं। चुनाव के दौरान दिन-रात परिश्रम कर कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने ही जनता का विश्वास हासिल किया। मौके पर सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, धनंजय झा, एसपी भारद्वाज, वीपी शंभू, ओपी कुमार, आशीष अग्रवाल, अभिषेक सौरभ, संतोष साहेब, एमके पिंटू, विजय पांडेय, दिवाकर झा, डेनिस शाही, भारत रत्न यादव, विकाश गुप्ता,...