मैनपुरी, जनवरी 16 -- कुसमरा। समाजवादी पार्टी द्वारा ज्ञानश्री गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों को उनकी कड़ी मेहनत व चुनाव जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने के लिए गमछा पहनाकर सम्मानित किया और और आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एसआईआर के जरिए सपा वोट को प्रभावित करने का प्रयास किया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत ने उसे विफल कर दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। कहा कि वर्तमान सरकार में किसान से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग परेशान है। सपा 2027 में प्रदेश में सरकार बनाकर हर वर्ग की समस्या का निदान करेगी। इस मौके पर जिला प...