पटना, सितम्बर 24 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि कार्यकर्ताओं के राय-विमर्श से ही पार्टी चुनाव में आगे बढ़ेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सभी चीजों में पारदर्शिता रखने के लिए कोर कमेटी से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने यह बातें भाजपा के 52 सांगठनिक जिलों में से 26 की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक के बाद पत्रकारों से कहीं। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की ठोस रणनीति बनाने के लिए भाजपा जिलों के अपने नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मंथन कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर जिलों से आए नेताओं की बैठक हुई। इसमें हर जिले की राजनीतिक परिस्थिति क्या है, इसकी विस्तार से जानकारी बिहार इकाई के शीर्ष नेताओं ने ली। साथ ही जिलों में विपक्ष की क्या रणनीति है, इस पर...