लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के केआरके मैदान में शनिवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम सहित गठबंधन दलों के जिला और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंचासीन नेताओं का स्वागत करने के बाद उन्हें कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों से अभिवादन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं और देवियों की शक्ति का आशीर्वाद हमें मिला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही वे हमेशा आगे बढ़ते रहे हैं। सम्मेलन में बांका से आये मंत्री जयंत कुमार, पूर्व मंत्री श्याम रजक, मदन चौधरी, शंकर मांझी, तारापुर विधायक राजीव कुमार, लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक क...