भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। कार्मेल स्कूल में सीजन ऑफ क्रिएशन के थीम पर शुक्रवार को दूसरे दिन जूनियर सेक्शन की छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया व बागवानी की। स्कूल की मैनेजर सिस्टर सुजाता व को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका के मार्गदर्शन में कक्षा चार, पांच व छह की छात्राओं ने स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में सफाई की। वहीं पौधों की देखभाल कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। बच्चों के स्वच्छता संबंधित अभियान का स्लोगन स्वच्छ धरती हमारा ध्येय था। इस अवसर पर मोनिका, स्नेहा, आस्था, रश्मि मिंज, अनीता गुप्ता, रिया दास, कोमल, श्रृष्टि टिबरेवाल, रवि, राहिद, नीलेश, रितेश, अजय, धर्मेंद्र, मोती समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि 16 सितंबर को स्कूल से तिलकामांझी चौक तक कक्षा तीन से नौ की छात्राओं द्वारा सफाई...