धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद कार्मेल स्कूल धनबाद में बुधवार को कक्षा एक की छात्राओं के लिए पैरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया। अरेबियन नाइट्स थीम पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादुई कल्पना, रोमांच, करुणा और ज्ञान से भरी प्रसिद्ध अरबी लोक कथाओं को प्रस्तुत किया। प्राचार्य एम सिल्वी समेत अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं व अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। मौके पर श्रेया, एल्सी, अमला, रवि प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक प्रियांका, मुस्कान, रश्मि समेत अन्य सक्रिय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...