बोकारो, जनवरी 13 -- कार्मेल करगली का नाम एक बार फिर हुआ रौशन बेरमो, प्रतिनिधि। कार्मेल स्कूल करगली का नाम एक बार फिर रौशन हुआ। सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा दसवीं के छात्र शिशांक प्रियदर्शी ने सीबीएसई रांची जोन में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। सोमवार को विद्यालय प्राचार्या सिस्टर शेरिन जोसेफ ने छात्र कारे शॉल तथा फुल गुच्छ से सम्मानित किया। वहीं छात्र ने भी प्राचार्य, शिक्षकों और अपने माता-पिता को इसका श्रेय दिया। कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन से आज मैं इस मुकाम को हासिल कर पाया हूं। प्राचार्या ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है जब विद्यालय का एक छात्र सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्टा गणित चैलेंज प्रतियोगिता में संपूर्ण झारखंड में स...