प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अटेवा, नई अंशदाई पेंशन योजना और यूपीएस के खिलाफ अनवरत संघर्षशील है। जनता का, जनता के लिए, जनता की आवाज जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उच्च सदन तक पहुंचती है। शिक्षकों, कार्मिकों और स्नातकों की पीड़ा को संघर्षशील व्यक्ति ही आवाज दे सकता है। यह विचार अटेवा अध्यक्ष विजय बंधु ने गायघाट रोड पर शिक्षकों और कर्मचारियों की मीटिंग में व्यक्त किया। रविवार को गायघाट रोड पर स्थित एक मैरिज हाल में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि अटेवा अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन और पेंशन शंखनाद महारैली के माध्यम से जन जागरण अभियान अनवरत चला रहा है। टीईटी संकट के लिए केंद्रीय शिक्षा विभाग को पश्चातवर्ती कानून में संशोधन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रामेन्द्र श्रीवास्तव ने...