हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने रामनगर के जिप्सी चालकों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कार्बेट टाइगर रिजर्व के बाहरी क्षेत्रों में जिप्सी चालकों को परमिट दिए जाने की मंजूरी दी। जनसुनवाई के दौरान रामनगर के जिप्सी चालकों ने कमिश्रनर रावत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिप्सी चालकों ने कार्बेट टाइगर रिज़र्व से बाहर के क्षेत्रों में परमिट प्रदान करने की मांग की। इस पर कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यह परमिट केवल रामनगर में कार्बेट टाइगर रिज़र्व से बाहरी क्षेत्रों में जिप्सी संचालन के लिए मान्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...