नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिवाली पर कार्बाइड गन से दर्जनों लोगों ने आंखों की रोशनी गंवा दी। दिल्ली एम्स में इस गन से जख्मी होकर 10 लोग इलाज के लिए पहुंचे, जिनकी रोशनी जाने का खतरा है। मध्य प्रदेश में अब तक 150 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। दिवाली के बाद एम्स में जख्मी आखें लेकर पहुंचे कई मरीजों की कार्निया गल चुकी है। कार्बाइड और प्लास्टिक के टुकड़ों की वजह से आंखें जख्मी हो गई हैं। इन मरीजों की सर्जरी की जाएगी। कार्बाइड गन बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसे देखकर बड़ी संख्या में लोगों ने प्लास्टिक की पाइप से कार्बाइड गन बनाई। कार्बाइड और पानी मिलाने से बंदूक में ज्वलनशील गैस बनती है और तेज धमाका होता है। धमाके की वजह से पाइप फटने और कार्बाइड के महीन टुकड़े निकलकर आंखों में पहुंचने, बंदूक से तेज आंच की वजह से आंखों के झुलसने के मा...