गिरडीह, जनवरी 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ के समीप स्थित कार्बन रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह फर्निश ब्लास्ट की घटना घटी है। इस घटना में गैस रिसाव की वजह से उसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जख्मी मजदूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा निवासी पिंटू तुरी है। फर्निश ब्लास्ट के दौरान फैक्ट्री में चेतावनी अलार्म बजने की भी बात कही जा रही है। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी मजदूर पिंटू तुरी को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि फर्निश बलास्ट की घटना में कई मजदूर जख्मी हुए हैं जिनकी स्थिति गंभीर होने के कारण फैक्ट्...