भागलपुर, नवम्बर 7 -- ग्वालपाड़ा। भगवान कार्त्तिकेय के जन्मोत्सव पर प्रखंड मुख्यालय में मेले का भव्य आयोजन किया गया है। कार्त्तिक मंदिर में पूजा - अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के सेवायत पंकज कुमार यादव ने बताया कि मतदान के चलते मेले का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। आगामी रविवार तक मेले का आयोजन जारी रहेगा। शुक्रवार को देर शाम स्थानीय रंगकर्मियों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। शनिवार को मैया जागरण की तैयारी की गई है। रविवार की रात लोक नर्तकों द्वारा भक्तिचरित्र पर आधारित नृत्यनाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। भगवान कार्त्तिकेय को लाय - मूढ़ी चढ़ाने की परंपरा के चलते मंदिर के इर्द - गर्द भोग सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। मेले में मिठाइयों, श्रृंगार प्रसाधनों, बच्चों के आकर्षक खिलौने और लकड़ी और पत...