बिजनौर, अक्टूबर 24 -- हर किसी को गंगा स्नान मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। विदुर कुटी के पास लगने वाले गंगा स्नान मेले में गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बसनी शुरू हो गई है। जिला पंचायत द्वारा विदुर कुटी में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारी जोरों पर है। विदुर कुटी से लगभग ढाई किलोमीटर दूर गंगा के किनारे लगभग 50 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में गंगा स्नान मेला लगेगा। समतलीकरण ल कार्य लगभग पूरा हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत द्वारा तंबू लगाने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं मुख्य मार्ग सहित मेला स्थल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। विदुर कुटी गंगा घाट पर लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत द्वारा मेला आयोजन के लिए तैयारी को दुरुस्त किया जा रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धाल...