रांची, नवम्बर 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली मंडप टोला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में इस्कॉन अनुमोदित हरे कृष्ण नामहट्ट संघ के तत्वाधान मे कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर भागवत कथा एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची के वरिष्ठ भक्त गोविंद दास प्रभु ने भागवत कथा का वाचन करते हुए कार्तिक मास मे दामोदर दीप दान के महत्व पर प्रकाश डाले। अंत में सभी दीप दान व्यवस्थापकों को हरे कृष्ण नाम लिखा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नामहट्ट संघ के बल्लभ निताई दास, राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, धनंजय वासुदेव दास, सोम दर्शी श्याम दास, सुभाष सिंह, लीला मोहिनी देवी दासी, शोभा राम, जीतू, प्रकाश आदि समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...