हापुड़, अक्टूबर 4 -- आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों, अस्थाई पुलों, रास्तों और पुलिस लाइन की प्रस्तावित जगहों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्थाई रास्तों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने की सुविधा समय पर सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अस्थाई पुल भी बनाए जाएंगे जिससे भीड़ प्रबंधन में सहूलियत रहे। साथ ही घाटों को सुरक्षित और साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि 23 अक्टूबर से बाहरी जिलों की पुलिस फोर्स की आमद शुरू हो सकती है। ऐसे में अस्थाई थानों और रिज...