लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- मकसूदपुर। गोमती नदी के अलियापुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले स्नान एवं लगने वाले मेले के संबंध में स्थानीय प्रशासन की अभी तक की तैयारियां अधूरी हैं। घाट का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम मोहम्मदी चुलुवराज आर ने घाट तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ एवम जलभराव सहित नदी में जमी घास और गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने स्वयं एक डंडा लेकर नदी की गहराई नापी। घाट पर नदी की अधिक गहराई होने के कारण बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेटिंग के निर्देश दिए। मोहम्मदी व मितौली तहसील क्षेत्र में फैले नदी के दोनों किनारों पर व्यवस्था के लिए एसडीएम मितौली से बात कर सहयोग को कहा। साथ ही एसएचओ पसगवां को मैगलगंज पुलिस से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। मौके पर मौजूद प्रधान ,पंचायत सचिव सहित लेखपाल क...