भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तन प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को अहले सुबह से ही शहर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर हर-हर गंगे और जय श्री हरि के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु ने शहर के बरारी पुल घाट, रिवर फ्रंट योजना से बन रहे सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट, खंजरपुर सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, मणिक सरकार घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। स्नान के बाद भगवान कार्तिक, विष्णु, शिव और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। कई श्रद्धालुओं ने गंगाजल लेकर अपने घरों और मंदिरों में स्थापित देवताओं के समक्ष उसे अर्पित किया और दीप जलाए, साथ ही भगवान सत्यनारायण की कथा का श्रवण कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बूढ़ानाथ के पंडित निशाकर मिश्रा 'चुन्नी बाबा' ने ब...